
अमेरिका में वीजा आवेदक महिला के साथ अधिकारी ने किया अभद्र व्यवहार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अमेरिका। इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अधिकारी द्वारा महिला के अभद्र की जा रही है। दरअसल अमेरिका में भारत आने के लिए एक महिला जब वीजा बनवाने पहुंची तो अधिकारी ने मामूली बहस के चलते महिला का फॉर्म फेक दिया और वीजा देने से साफ इंकाफ कर दिया। इसके साथ हो महिला के साथ किये गए अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार का का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास ने सफाई देते हुए कहा कि, पीडित महिला को वीजा मिल गया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला 24 नवंबर का है। न्यूयॉर्क में भारतीय महिला वीजा बनवाने के लिए गई थी। उस महिला ने अधिकारी से कहा कि उसके पिता का एक दिन पहले निधन हो गया। इस वजह से महिला भारत जाने के लिए वीजा का आवेदन करना चाह रही थी। इस बात पर अधिकारी ने जोर से चिल्लाते हुए फॉर्म फेंक दिया और महिला पर ऊंगली दिखाते हुए पैसे लेकर यहां से निकलने की बात कही। महिला अधिकारी के सामने गुहार लगाती रही कि अगर इसमें कोई डॉक्यूमेंट्स की कमी है तो मैं पूरी कर देती हूं, लेकिन अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उसने महिला के आवेदन में किसी भी तरह की कमियां निकालने से भी इनकार कर दिया और महिला पर चिल्लाना जारी रखा ।