
OBC Reservation: आयोग की पहली बैठक आज, इन बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट
गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने मंडल के सभी जिलों को शनिवार को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
लखनऊ: यूपी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। आज ओबीसी आरक्षण पर आयोग की पहली बैठक मेरठ मंडल के लिए गाजियाबाद में बुलाई गई है। बैठक में मेरठ मंडल के सभी डीएम मेरठ और गाजियाबाद के नगर आयुक्त मंडल के सभी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में जिलों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की स्थिति पर विचार विमर्श किया जाएगा।
आयोग के सदस्य चौक सिंह वर्मा की ओर से जारी पत्र के आधार पर गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने मंडल के सभी जिलों को शनिवार को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
मेरठ पुलिस को बड़ी सफलता, हाजी याकूब कुरैशी और बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार
आपको बता दें कि ओबीसी आरक्षण दीवार पर गठित आयोग की बैठक आज गाजियाबाद कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में 2:00 बजे होगी। बैठक में गाजियाबाद जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। यह आयोग की प्रदेश में पहली बैठक होगी माना जा रहे हैं कि मेरठ मंडल की बैठक के बाद अगली बैठक सहारनपुर फिर मुरादाबाद में आयोजित की जाएगी।
आयोग ने तीन बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट
वर्ष 1995 से अब तक नगर निकाय चुनाव में कितने वार्ड पिछड़ा हुआ के के लिए आरक्षित हुए।
सामान्य सीटों पर कितने सदस्य पिछड़ा वर्ग के जीते।
जिलों में ट्रांसजेंडर की स्थिति