TrendingUttar Pradesh

OBC Reservation: भाजपा आरक्षण विरोधी पार्टी है – मनोज यादव

विधानसभा तक बहुमत दिया, आज उनके आरक्षण पर डकैती डालने का काम योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य की सरकार ने किया है।

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनाव में अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण मामले को लेकर समाजवादी पार्टी प्रवक्ता मनोज यादव ने बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण की लड़ाई उस दौर से लड़ रही है, जब सपा पार्टी नहीं थी। मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करना, नेता जी द्वारा पिछड़ों की हक की लड़ाई लड़ना, हम चार बार सरकार में रहे और कभी भी हमारे रिज्यूम में बैकवर्ड को अपने आरक्षण के लिए हाईकोर्ट नहीं जाना पड़ा।

उन्‍होंने कहा कि बैकवर्ड के अधिकार के लिए हमें किसी नौकरी को नहीं रोकना पड़ा। किसी हाईकोर्ट ने हम पर यह आरोप नहीं लगाया कि हमने बैकवर्ड का उनका आरक्षण नहीं दिया। बीजेपी आरक्षण विरोधी है। भाजपा ने यह साबित कर दिया कि जिन पिछड़ों के नाम पर लोकसभा से लेकर विधानसभा तक बहुमत दिया, आज उनके आरक्षण पर डकैती डालने का काम योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य की सरकार ने किया है।

ट्रेन के दरवाजे पर बैठ Sonu Sood का वीडियो हुआ Viral, रेलवे ने ट्वीट कर दी ये नसीहत

सड़क से संसद तक लड़ेंगे लड़ाई

सपा प्रवक्‍ता ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री पिछड़ा वर्ग को अपना वोटबैंक कहते हैं, लेकिन देश में आरक्षण रुक जाता है और प्रधानमंत्री जी खामोश रहते हैं। पता नहीं एकलौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनको पिछड़ों के लिए दर्द नहीं होता। आज समाजवादी पार्टी सुप्रीम कोर्ट गई। सपा बैकवर्ड की लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक ले जाएगी। हम सभी सड़कों पर उतरेंगे, गांव-गांव जाएंगे। आरक्षण बचाव के लिए हमें यात्रा निकालनी पड़ेगी तो उसके लिए समाजवादी पार्टी तैयार है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: