मसूरी के ओकग्रोव स्कूल को मिला पांच सितारा श्रेणी के स्कूलों का दर्जा
मसूरी । उत्तराखंड के जिला मसूरी के झड़ीपानी में बने उत्तर रेलवे की ओर से चलाया जा रहा ओकग्रोव स्कूल को पांच सितारा श्रेणी में शामिल किया गया है। ग्लोबल टाक एजुकेशन फाउंडेशन व सीईडी फाउंडेशन की ओर से स्कूल को अकादमिक उत्कृष्टता के प्रयास तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच सितारा स्कूलों की श्रेणी में स्थान दिया गया।
शनिवार को दिल्ली में ग्लोबल टाक एजुकेशन फाउंडेशन एक समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में मालदीव के शिक्षा मंत्री अब्दुला रशीद अहमद तथा कौशल विकास एजुकेशन डिपार्टमेंट सीबीएसई के संयुक्त सचिव आरपी सिंह ने ओकग्रोव स्कूल के प्रिंसिपल अभिषेक केशरवानी को सम्मानित किया।
स्कूल के प्रिंसिपल केशरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ” “ओकग्रोव स्कूल को अकादमिक उत्कृष्टता के उत्तम प्रयास के लिए वर्ष 2021 के लिए यह उपलब्धि हासिल हुई है। विद्यालय के विगत तीन सालों के परीक्षा परिणाम, सीबीएसई की ओर से आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन, कोविड-19 के दौरान बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए स्कूल के सभी संकाय के सदस्य व छात्र बधाई के पात्र हैं।”