रणबीर आलिया की शादी पर सुरक्षा की है ये तैयारियां, जानिए आने वाले मेहमानों पर किस तरह की जाएगी निगरानी ?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आज दोनों की मेंहदी और सगाई है। आरके हाउस में लगातार फैमिली और गेस्ट आ रहे हैं। वहीं दो बड़े स्टार्स की वेडिंग हो और सिक्योरिटी ना तैनात हो ऐसा तो हो नहीं सकता। आर के हाउस के बाहर से ही तगड़ी सिक्योरिटी लग गई है। वहीं सिक्योरिटी गार्ड्स की पैनी नजरें घर के अंदर जाने वाले लोगों पर हैं।
किड स्टार्स रणबीर-आलिया की शादी का क्रेज फैंस और सेलेब्स पर सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की आरके हाउस के बाहर पैपराजी और फैंस की लंबी लाइन लगी है। जो घर के अंदर आ रहे हर शख्स की जांच में जुटे हैं।
बता दें की आलिया रणबीर के शादी के फंक्शन आरके हाउस से हो रहे हैं। जहां सिक्योरिटी गार्ड्स हाउस के अंदर आने वाले हर शख्स जैसे मेहमान, कैमरामैन, फोटोग्राफर, आदी की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा ने उसके फोन पर लाल रंग का स्टीकर चिपका रहे हैं। जिससे की शादी को और भी प्राइवेट बनाया जा सके। शादी में आने वाला कोई भी गेस्ट अपना मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।