India Rise Special
मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 8,678 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 9,50,134 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में इस बीमारी से पांच लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में अब तक मरने वालों की कुल संख्या 10,607 हो गई है। भोपाल में 1,508 नए मरीज मिले हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय 66,042 मरीजों का इलाज चल रहा है और पिछले 24 घंटों में 10,576 मरीज ठीक हुए हैं और राज्य में 8,73,485 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को राज्य में 1,11,538 लोगों को कोविड रोधी टीके की कुल 10,92,56,233 खुराक दी गई।