NSE धोखाधड़ी मामलाः सीबीआई ने पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण को किया गिरफ्तार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण को स्टॉक मार्केट धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल गिरफ्तारी से पहले चित्रा रामकृष्ण से केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक ने पूछताछ की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सीबीआई जिस ‘को-लोकेशन’ मामले की जांच कर रही है उसमें पूछताछ में चित्रा रामकृष्ण सही जवाब नहीं दे रही थीं।
तीन दिन तक चला पूछताछ
बता दें कि सीबीआई ने एनएसई की पूर्व एमडी चित्रा को धोखाधड़ी के मामले में बीते रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गिरफ्तारी से पहले को-लोकेशन मामले में उनसे सीबीआई तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की, लेकिन इस दौरान उन्होंने कथित रूप से सवालों का उचित जवाब नहीं दिया। जिसके बाद सीबीआई की एक विशेष अदालत के सामने रामकृष्ण की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एजेंसी ने अदालत को बताया कि वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए सीएफएसएल, सीबीआई, नई दिल्ली के एक वरिष्ठ फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक की सेवाएं भी ली गईं।
गौरतलब है कि चित्रा रामकृष्णा पर हिमालयन योगी के इशारे पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संचालन करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद सीबीआई इसकी जांच में पूरी तरह से लगी हुई है।
आपको बता दें कि इस मामले में बीते दिनों केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एनएसई के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर (जीओओ) आनंद सुब्रमण्यम को चेन्नई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। और इस दौरान दावा किया था कि वही हिमालयन योगी हैं। आनंद सुब्रमण्यम पर आरोप है कि वह एनएसई के कामकाज में दखल देते थे। इसके साथ ही वह एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को सलाह दिया करते थे और उनके इशारे पर काम करती थीं।