बिहार के अस्पताल में अब ओपीडी के समय में हुआ बदलाव, अब इस टाइम तक सेवा रहेगी जारी
बिहार । बिहार के हॉस्पिटल्स में अब मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक रहेगा। इसके जरिये डॉक्टर मरीजों को चिकित्सकीय सलाह देंगे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि “ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा का विस्तार कर दिया गया है।”
राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को कहा कि, ” पहले ई-संजीवनी इन के माध्यम से सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार तथा ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सेवाएं मिलती थीं। अब दोनों माध्यम से सेवाएं सोमवार से शनिवार तक मिलेंगी। सेवा की कार्यावधि सुबह 9 से बढ़ाकर 4 बजे तक कर दी गयी है, जबकि पहले 2 बजे तक यह सेवाएं मिल रही थीं। पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूरदराज क्षेत्रों में रहने वालों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।”