जम्मू कश्मीर में अब बदलेगी की खौफ की हवा, इस तारीख से खुलेगे प्रदेश 20 सिनेमा हॉल
जम्मू कश्मीर : आतंकवाद के दौर में जम्मू-कश्मीर में माहौल बदलने वाला है। दरअसल यहां सालों से बंद पड़े सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की तैयारी तेज हो गयी है। कम से कम 20 हॉल अगले महीने 15 जून से एक-एक कर खुलने शुरू हो जाएंगे। इसमें कश्मीर संभाग के साथ ही जम्मू में भी सिनेमा घर खोले जाएंगे। सरकार की कोशिश है कि सभी जिलों में कम से कम एक सिनेमा हॉल खुले।
इस कवायद को जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय फिल्म महौत्सव के जरिये मूर्तरुप दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से अभी नामसार्वजनिक नहीं किए गए हैं। उप राज्यपाल के प्रमुख सचिव नीतीश्वर कुमार ने भी 20 हॉल खोले जाने की पुष्टि की है। सरकार से जुड़े उच्व पदस्थ सुत्रों के मुताबिक, सरकार प्रत्येक जिले में एक-एक सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी में है। ज्यादातरफिल्म हॉल पर्यटन स्थलों पर खोले जाएंगे। आतंकवाद ग्रस्त उत्तर, दक्षिण और मध्य कश्मीर के साथ ही जम्मू में भी सिनेमा हॉल खौले जाएंगे।
ये भी पढ़े :- केदारनाथ धाम मार्ग पर जमा हुआ कचरा, विशेषज्ञों ने जताई चिंता
फिलहाल कश्मीर संभाग में एक ही सिेनेमा हॉल आतंकवाद के दौर के 2 साल बाद बारामुला जिले में खुला हूं। यह हॉल पट्टन के हैदरबेग में सैन्य छावनी परिसर में है। सेना ने जर्जर हो चुके जोरावर हॉल सिनेमाघर की मरम्मत कर शुरू कराया है।जिसे 21 महई को दर्शकों के लिए खोला गया। इन सिनेमा हॉल में 15 से 2০ जून तक आयोजित जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय फित्म महोत्सव के तहत छह
दिनों तक 4০ सें 50 फिल्में दिखाई जाएंगी। लंबे समय से बंद पड़े सिनेमा हॉल को भी दोबारा शुरू किया जाएगा। फिल्म महोत्सव से स्थानीय । कलाकारों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही प्रसिद्धनिर्देशक, अभिनेता गायक और संगीतकारों से भी मिलने का अवसर मिलेगा।