
जेल में बंदियों से अब मुलाकात कर सकेंगे स्वजन, कोविड काल मे लगी थी रोक
प्रदेश की जेल और सेंट्रल जेल में मुलाकात पर लगी रोक 16 अगस्त से हटा ली जाएगी। प्रदेश भर के बंदियों व कैदियों से अब उनके परिजन मुलाकात कर सकेंगे।
लखनऊ : कोविड के चलते पूरे प्रदेश की जेल और सेंट्रल जेल में मुलाकात पर लगी रोक 16 अगस्त से हटा ली जाएगी। प्रदेश भर के बंदियों व कैदियों से अब उनके परिजन मुलाकात कर सकेंगे।
हालांकि मुलाकात के समय 3 दिन के अंदर की RTPCR कोविड निगेटिव रिपोर्ट जेल प्रशासन को दिखानी होगी। बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति जेल के अंदर जा नहीं पाएगा। एक कैदी से सप्ताह में एक बार दो लोग मुलाकात कर सकेंगे।
बनारस जिला जेल के अधीक्षक अरुण सक्सेना के अनुसार, कोविड महामारी को देखते हुए फोन की भी व्यवस्था की गई है। कैदी व बंदी फोन के माध्यम से बंदी अपने घर वालों से बातचीत कर सकते हैं। इसके लिए कैदी को पहले जेल प्रशासन को 2 फ़ोन नंबर देने होंगे।
इस समय जिला जेल चौकाघाट में 23 सौ से ज्यादा बंदी हैं। वहीं सेंट्रल जेल शिवपुर में 16 सौ बंदी निरुद्ध हैं। कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए बंदियों की मुलाकात उनके घर वालों से कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: बीजेपी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 9 लाख बाइक सवार योद्धाओं को करेगी तैनात