घर से ही अब ऐसे करें मोबाइल नम्बर को आधार से लिंक , जानिए क्या प्रक्रिया?
बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ सुविधाएं भी घर बैठे बढ़ती जा रही है। आज के वक्त में सबसे जरुरी जो चीज बन गयी है वो है आधार कार्ड और आधार कार्ड के साथ ही इसकी वैधता भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके बिना बैंकिंग व सरकारी योजनाओं से संबंधित काम बीच में ही लटक जाते हैं। आधार कार्ड धारक अपना मोबाइल नंबर बदलते रहते हैं वो अपडेट नहीं तो इससे भी दिकक्तें आती हैं। आपको बता दें, जो मोबाइल नंबर आप चला रहे हैं अगर वो आधार पर अपडेट नहीं हैं, तो उसे जरूर अपडेट कर लें। अब घर बैठकर लैपटॉप से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया को समझने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-
आधार में अपडेट के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा दी गई लिंक पर विजिट करें। उसके बाद अब मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से उस साइट को लॉग-इन करें। जिसके बाद यहां आपसे कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगी जिसे आपको भरना पड़ेगा। पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपके फोन पर ओटीपी (OTP) आएगा। इस OTP को भरकर सबमिट OTP पर क्लिक कर दें। नेक्ट्स पेज पर जाकर पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप मांगा जाएगा यहां आपको सारी डिटेल्स भरनी होगी। मोबाइल पर जो OTP आया है, उसे भरें और वेरिफाई करें। भरी गई डीटेल्स को रिव्यू कर लें और अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन दिखेगा। ऐसे सारी प्रक्रिया को फॉलो करें।