अब ट्राइ साइकिल के साथ दिव्यांगजन कर सकेंगे बसों में यात्रा, रैम्प के सहारे मिलेगी एंट्री
अब दिव्यांगजन इन बसों में सीधे अपनी ट्राइ साइकिल के द्वारा प्रवेश कर सकेगा। दिव्यांगजन जैसे ही बस में आयेंगे, उनकी सहायता कर परिचालक उसे बस में लाएगा तथा ट्राइ साइकिल को फीते से कस देगा।
लखनऊ : नई इलेक्ट्रिक बसें केवल आम नागरिक ही नही दिव्यांगों की मंजिल भी आसान बना देगी। इनमें दिव्यांगजनों के लिए खास व्यवस्था दी गई है। इसके लिए ढलुवा रैंप बनाई गई है। इन बसों में सीधे दिव्यांगजन अपनी ट्राइ साइकिल के द्वारा प्रवेश कर सकेगा। दिव्यांगजन जैसे ही बस में आयेंगे, उनकी सहायता कर परिचालक उसे बस में लाएगा तथा ट्राइ साइकिल को फीते से कस देगा। इन बसों में ट्राइ साइकिल के साथ दुबग्गा डिपो में बीते दिनों दिव्यांगजन को लाने तथा ले जाने के लिए ट्रायल भी किया गया।
बसों के चलने के वक्त ट्राई साइकिल इधर-उधर न भाग पाए, जिसके लिए बस में विशेष व्यवस्था के अंतर्गत स्ट्रिप्स जरूरी जगह में लगाए गए हैं। दिव्यांगजन के बस में आने के बाद उसकी ट्राइ साइकिल को इन फीतों के बीच से कसा जाएगा। इसमें सफर करने वाले को बस में अचानक ब्रेक लगाए जाने या झटकों में उसका संतुलन भी बना रहेगा।
अपनी मंजिल तक पहुंचने के बाद दिव्यांगजन रैंप के सहारे की ट्राइ साइकिल के सहारे से आसानी से उतारा जाएगा। दिव्यांगजनों के प्रवेश करने के लिए रैंप तथा ट्राइ साइकिल की पुरानी सीएनजी नगर बसों में व्यवस्था नहीं की गई थी। दिव्यांगों को पहली बार सरकार की ओर से इस प्रकार की व्यवस्था मिल रही है। उन्हें निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा। अक्सर दिव्यांगो के कहीं जानें के लिए उनके परिवार के एक-दो लोगों को साथ जाना पड़ता था। दिव्यांग आसानी से इस व्यवस्था के बाद पूरे शहर में घूम सकते हैं।
डायल 112 से जुड़ेंगी ई-बसें होगा सुरक्षित सफर
अब यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए बसों में पैनिक बटन तथा सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया हैं। बसों के संचालन की शुरूआत होते ही डायल-112 से इन बसों को जोड़ दिया जाएगा। इससे यात्रियों का सफर व सुरक्षित होगा।
यह भी पढ़ें: बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई, बोली जनता के प्रति समर्पण की आवश्यकता