
UP: अब इस नाम से जाना जाएगा दादूपुर रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का काम केंद्रीय गृह मंत्रालय करता
यूपी: प्रदेश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से जो नाम बदलने का सिलसिला शुरू हुआ है अब उसमें दादूपुर रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल हो गया। बता दें कि दादूपुर रेलवे स्टेशन का नाम आप वाराही देवी धाम होगा। इससे पहले योगी सरकार ने भी प्रदेश के कई स्टेशनों का नाम बदला है। इससे पहले फैजाबाद, इलाहाबाद और मुगलसराय स्टेशन का भी नाम बदल चुके हैं। आपको बता दें कि दादूपुर रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ से वाराणसी रेल खंड पर प्रतापगढ़ से बादशाहपुर के बीच स्थित है। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगदीश शुक्ला ने बताया कि दानूपुर रेलवे स्टेशन का नाम तत्काल प्रभाव से बदलकर बाराही देवी धाम किया गया है।
गौरतलब है कि रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का काम केंद्रीय गृह मंत्रालय करता है। बता दें कि यदि राज्य सरकार किसी जिले का रेलवे स्टेशन का नाम बदलना चाहती तो उसे अपना अनुरोध केंद्र सरकार को भेजना पड़ता है। कैन सरकार उस प्रस्ताव पर इंटेलिजेंस ब्यूरो डाक विभाग भारतीय औद्योगिक सर्वेक्षण विभाग रेलवे मंत्रालय जैसे कई विभागों और एजेंसियों को भेजकर एनओसी मांगता है। गृह मंत्रालय नाम बदलने के लिए वर्तमान दिशानिर्देशों के मुताबिक संबंधित एजेंसियों से विचार-विमर्श कर एनओसी मिलने के बाद गृह मंत्रालय नाम बदलने की मंजूरी दे देता है यदि किसी राज्य के नाम में बदलाव लाना होता है तो उसे संसद में साधारण बहुमत से संविधान में संशोधन की जरूरत होती है।
इन स्टेशनों का भी बदल चुका है नाम
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने सबसे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रखा। वही अगस्त 2020 में मडवाडी स्टेशन का नाम बनारस जंक्शन रखा गया इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज इलाहाबाद शहर को प्रयागराज फैजाबाद का नाम बदलकर आयोध्या झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किया गया।