India Rise Special
अब हाईटैक होगी बिहार पुलिस, एसटीएफ और मद्यनिषेध को मिलेगा ड्रोन का साथ
बिहार। बिहार की नीतीश सरकार बिहार पुलिस को हाईटेक करने की तैयारी में लगी हुई है। इसके चलते एफएसएल के जल्द ही नए सामानों की खरीद की जा रही है। करोड़ो रुपए की लागत से होनेवाली इस खरीद में कई अत्याधुनिक उपकरण को शूमार किया गया है।
इसी के चलते बिहार पुलिस के लिए पहली बार ड्रोन खरीद हो रही है । वहीं दूसरी तरफ एफएसएल के लिए आवाज और वीडियो विश्लेषण करने में सहायता के लिए अत्याधुनिक सिस्टम उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार ने इन साजो-सामान की खरीद पर खर्च होनेवाली राशि भी मंजूरी कर दी है।