लीची ही नहीं इसके छिलकों में भी छीपे है हजारों फायदे, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल ?
गर्मियों में सबसे टेस्टी फल लगता है तो वो है लीची। ये खाने में भी काफी आसान है साथ ही में इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है। इतना ही नहीं ये बॉडी को हाइड्रेट भी रखती है। गर्मियों में सबसे टेस्टी फल लगता है तो वो है लीची। ये खाने में भी काफी आसान है साथ ही में इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है।
ये भी पढ़े :- वजन घटाने में मददगार है एलोवेरा, ऐसे करें सेवन, चंद दिनों में दिखेगा फर्क
इतना ही नहीं ये बॉडी को हाइड्रेट भी रखती है। इसमें विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, नियासिन राइबोफ्लेविन और फोलेट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये इम्यूनिटी को भी बूस्ट करने में मदद करता है। साथ ही ये फैट को भी घटाने में आगे है। हम लीची के बारे में तो जानके हैं, लेकिन इसके छिलके में भी कई गुण पाए जाते हैं। इन छिलकों के इस्तेमाल से आपकी खूबसूरती में और चार चांद लग जाते हैं।
ये भी पढ़े :- आपका बैली फैट कम करने में मदद करेगा ये ड्राई फ़ूड, जानिए कैसे करना है सेवन
लिची के छिलकों का आप फेस स्क्रब बना सकती हैं। इसे सुखा कर इसे दरदरा पीस लें। नींबू रस, नारियल तेल, हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
अगर आपकी गर्दन, घुटना काला है तो आप इस स्क्रब का इस्तेमाल वहां कर सकती हैं आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।
इतना ही नहीं अगर आपकी एड़ियां गंदी हो गई हैं तो इसके इस्तेमाल से वह भी क्लीन हो जाएंगी। आपको लीची पाउडर के साथ ही बेकिंग सोडा, एप्पल साइजर विनेगर, मुल्तानी मिट्टी मिलानी हैं और फिर आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।