उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत नहीं, मौसम विभाग ने इन स्थानों पर जताई बारिश की संभावना
हल्द्वानी । हल्द्वानी के कुमाऊं क्षेत्र में लगातार गर्मी में बढ़ देंखने को मिल रही है। वही मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, तीन दिनों तक फिलहाल गर्मी से निजात की मिलने की कोई संभावना नही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी व उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में गहरे कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चक्रवात में बदलने की उम्मीद है। उत्तराखंड में इसका मामूली असर दिख सकता है। रविवार को बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं पर हल्की बारिश होने या गरज के साथ बौछार पडऩे की संभावना है। अन्य जिलों में तपिश जारी रहेगी।
कुमाऊं के प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 33.7 24.1
पंतनगर 34.0 19.9
मुक्तेश्वर 26.0 13.0
नैनीताल 23.5 15.8
अल्मोड़ा 31.2 12.5
बागेश्वर 34.9 15.5
चम्पावत 25.7 11.1
पिथौरागढ़ 29.5 16.0