
बिहार में बढ़ रही शराब तस्करी पर ये बड़ा कदम उठाने जा रही नीतीश सरकार
शराब की तस्करी पर होगी दोहरी कार्रवाई
Patna: बिहार में बढ़ रही शराब तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए सरकार वापस से एक बड़ा कदम उठाने जा रही हैं। सूबे में शराब तस्करी करने वालों के ऊपर नीतीश सरकार अब दोहरी कार्रवाई करने वाली है।
दरअसल देश के दूसरे राज्यों से बिहार में शराब की तस्करी करने वालों धंधेबाजों पर पुलिस अब दोहरी कार्रवाई करेगी। बिहार में उनके ऊपर मद्य निषेध कानून के तहत एक्शन लिया जायेगा और साथ ही उनके गृह राज्य और जिले में भी उनके अपराध से जुड़ी रिपोर्ट भेजी जाएगी। ताकि पुलिस वहां भी कार्रवाई कर सके। जानकारी मिली है कि शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए मद्य निषेध विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। माना जा रहा है कि मद्य निषेध कानून के तहत गिरफ्तार कर तस्करों को जेल भेजा जाता है, मगर जेल से छूटने के बाद वे दोबारा शराब की तस्करी में जुट जाते हैं। ऐसे में विभाग ने तय किया है कि गिरफ्तारी के बाद चार्जशीट होते ही इसकी जानकारी उनके गृह राज्य और जिला पुलिस को दी जाएगी, ताकि उनकी पहचान उजागर हो सके।
आपको बता दें कि जब से बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुआ है। तब से लगभग साढ़े चार हजार ऐसे शराब तस्करों को पकड़ा है, जो दूसरे राज्यों के हैं। ये शराब तस्कर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल और अरुणाचल प्रदेश जैसे बड़े राज्यों से बिहार में शराब की तस्करी करते हैं।