आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे नितिन गडकरी,
केंद्रीय परिवहन मंत्री के साथ राज्य मंत्री वीके जनरल सिंह और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे
मेरठ: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मेरठ में बहुप्रतीक्षित मेरठ- दिल्ली एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि खुद कैबिनेट मंत्री परिवहन और सड़क नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे। मेरठ दौरे के दौरान नितिन गडकरी कई और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गडकरी के इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री के साथ राज्य मंत्री वीके जनरल सिंह और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे | वही 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने नोएडा से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था।
गौरतलब है कि मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे चार चरणों में बनाया गया है। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में करीब 9000 करोड़ पर की लागत आई है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे सराय काले खान से डासना तक 14 लेन की रोड बनाई गई है जिसमें बीच में छह लेन एक्सप्रेस वे के लिए आरक्षित वहीं एक्सप्रेस वे के किनारे 22 लंका नेशनल हाईवे 9 है और फिर एनएच के बराबर में दो दो लाइन की सर्विस रोड है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से आते वक्त नितिन गडकरी अत्याधुनिक काशी टोल प्लाजा का निरीक्षण करेंगे और सुभारती यूनिवर्सिटी के कैंपस में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं खास बात यह है कि इंटेलीजेंट ट्रैफिक के रूप में हिंदुस्तान का पहला सिस्टम भी इस एक्सप्रेस वे पर लगाया गया है उन्होंने कहा कि काशी टोल प्लाजा पर इसकी सारी मॉनिटरिंग होती है राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे हिंदुस्तान का पहला 14 लाइन का हाईवे होगा।