
“सत्ता में आते ही बनाएंगे नौ नए जिले” – हरीश रावत
देहरादून। उत्तराखंड के कांग्रेस पार्टी से पूर्व सीएम रहे हरीश रावत ने बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि, उनकी पार्टी यदि सत्ता में आत्ति है तो हम नौ नए जिलों का निर्माण करेंगे । कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने सोशलमीडिया के जरिए यह एलान किया है।
नए जिले बनाने को लेकर रावत ने बीजेपी को घेरा है। उनका कहना है कि, कांग्रेस सत्ता में आने के बाद चुनाव का इंतजार नहीं करेंगी। दो वर्षों के अंदर की नए जिलों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं रावत ने कहा कि डीडीहाट, रानीखेत, पुरोला के लोग अपने जिलों के लिए काफी व्यथित हैं। नए जिलों को लेकर कोटद्वार, नरेंद्रनगर, काशीपुर, गैरसैंण, वीरोंखाल, खटीमा के नागरिक भी लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इन क्षेत्रों को जिले का स्वरूप देना आवश्यक है।
हरीश रावत ने कहा इससे पहले भी 2016 में हमारी सरकार ने नौ नए जिलों का निर्माण किये जाने का फैसला लिया था। जिसके लिए सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था भी हो गयी थी। लेकिन इसी दौरान एक कैबिनेट मंत्री ने नए जिलों के निर्माण का विरोध किया और कैबिनेट से इस्तीफा देने की बात कर दी । इसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया और वर्तमान सरकार ने इसको लेकर कोई कार्य नहीं किया। रावत ने कहा , यदि वर्तमान सरकार नए जिलों पर निर्णय नहीं लेगी तो कांग्रेस शासन के अंतिम वर्ष के लिए इंतजार नहीं करेंगे।