कोविशील्ड को नौ देशों ने दी मान्यता, आराम से कर सकते हैं यात्रा
भारत ने कहा कि भारत में यूरोपीय संघ (ईयू) के डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र को कोविड प्रोटोकॉल से छूट दी जाएगी।
ब्राजील ने एक ओर कोवैक्सीन की करोड़ों की डील रद्द कर दी। वहीं, दूसरी ओर यूरोपीय संघ के नौ देशों ने भारत में बनी कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दे दी है। अब यूरोपीय देश जाने की इच्छा रखने वाले लोग आसानी से जा सकते हैं। भारत सरकार के कड़े रुख के बाद ये मान्यता दी गई है। इन यूरोपीय देशों में ऑस्ट्रिया, जर्मनी, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड, स्पेन, एस्टोनिया, स्लोवेनिया शामिल है।
स्विट्ज़रलैंड ने भी शेनजेन समूह का देश होने की वजह से कोविशील्ड को मान्यता दे दी है। वहीं एस्टोनिया ने भारत में बनी सभी वैक्सीनों को मान्यता दे दी है। इस बीच एस्टोनिया ने पुष्टि की है कि वह भारत सरकार द्वारा अधिकृत सभी टीकों को मान्यता देगा और वैक्सीन लगवा कर आने वाले भारतीय नागरिकों को यात्रा की अनुमति देगा।
भारत ने बुधवार को यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से कोविड के भारतीय टीकों और कोविन प्रमाणपत्र को मान्यता देने का आग्रह किया था। भारत ने कहा कि भारत में यूरोपीय संघ (ईयू) के डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र को कोविड प्रोटोकॉल से छूट दी जाएगी। भारत सरकार ने ईयू सदस्य देशों से कहा था कि वे कोविशील्ड और कोवैक्सीन को अपने-अपने देश में मान्यता देने पर विचार करें, जिससे इन्हें लगवाने वाले भारतीय यूरोप आ सकें।
बता दें कि एक जुलाई से इन में ग्रीन पास सिस्टम शुरू हो रहा है। इसमें यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने अधिकृत वैक्सीन लगवाने वाले यात्री यूरोप के एक देश से दूसरे देश आसानी से आ-जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: : महिला ने साड़ी में की स्केटिंग, लोगों ने दबाई दांतों तले उंगली