मलेशिया के एमएच – 196 विमान में बम की खबर से मचा हड़कंप, ढाका में की गई आपात लैंडिंग
मलेशिया। बुधवार की रात मलेशिया के कुआलालंपुर से ढाका जा रहे विमान एमएच – 196 बम होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। यात्री घबरा कर इधर उधर भागने लगे। विमान में बम होने की खबर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट अधिकारी को दी थी।
खबर मिलने के साथ ही ढाका एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग करवाई गई । पूरे विमान की तलाशी लिए जाने के बाद यह बात साफ हो गई , अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गयी जानकारी फेक थी। जांच प्रक्रिया खत्म होने के बाद एचएसआईए के कार्यकारी निदेशक ग्रुप कैप्टन एएचएम तौहीद-उल अहसान ने कहा कि, “मलेशिया से एक फोन कॉल पर हमें जो जानकारी मिली, वह निराधार साबित हुई। हमें कुछ भी नहीं मिला। अधिकारी के अनुसार विमान की तलाशी के लिए सेना के कमांडो, वायु सेना की बम निरोधक इकाइयों समेत विभिन्न खुफिया एजेंसियों और दमकलकर्मियों को बुलाकर तलाशी अभियान चलाया गया था।”
ढाका में विमान को आपात लैंडिंग रात करीब नौ बजकर चालीस मिनट पर करवाई गई। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों, दमकलकर्मियों एवं एम्बुलेंस को सतर्क स्थिति में तैनात रखा गया था। वहीं इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा गया।