
सीएम अभ्युदय योजना निशुल्क कोचिंग पाने का आखिरी मौका, इस दिन तक कर सकते है आवेदन
2022-23 में आगामी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सीएम अभ्युदय योजना में निःशुल्क कोचिंग
लखनऊ: उत्तर प्रदेश(up) में सत्ता में आने से पहले प्रदेश के सभी गरीब बच्चों (poor children) से मुफ्त कोचिंग(coaching) का वादा किया था | तो वहीँ सत्ता में वापसी करने के बाद सीएम योगी(Cm yogi) उनके इस वादों को जल्द ही पूरा करने जा रहे है | बता दें की इसके लिए मुख्यमंत्री ने सीएम अभ्युदय योजना लागू की है | इसके तहत निःशुल्क कोचिंग के लिए छात्रों के पास सुनहरा मौका है। JEE/NEET/CDS/NDA/UPPSC/UPSC की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। जिसमें प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज दोनों पक्ष पेश करेंगे दलीलें, सर्वे रिपोर्ट के पेश होने की संभावना
डीएम ने बताया कि 2022-23 में आगामी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सीएम अभ्युदय योजना में निःशुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई तक किया जा सकता है।
Viral Video : युवक ने मोबाइल फोन को पानी में फेंका, देखे वीडियो
JEE प्रवेश परीक्षा के लिए 18 मई, NEET प्रवेश परीक्षा के लिए 19 मई, NDA/CDS प्रवेश परीक्षा के लिए 20 मई और UPSC/UPPSC परीक्षा के लिए 21 मई की दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे तक समय निर्धारित किया गया है।प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर 25 मई तक प्रकाशित होने का अनुमान है। वहीं पंजीकरण के लिए http://www.abhyuday.up.gov.in वेबसाईट पर रजिस्टर्ड किया जा सकता है।