भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बोल्ट-गुप्टिल की छुट्टी
मार्टिन गुप्टिल के स्थान पर युवा बल्लेबाज फिनलैंड का उपयोग करने का विकल्प चुना है इनको एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पहले की तरह इस बार भी टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में होगी। टीम के अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुप्टिल को टीम में जगह नहीं दी गई है कीवी टीम ने हाल ही दिनों में मार्टिन गुप्टिल के स्थान पर युवा बल्लेबाज फिनलैंड का उपयोग करने का विकल्प चुना है इनको एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है।
टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर |
हिजाब विवाद : ईरान में 15000 प्रदर्शनकारियों को दी जाएगी सामूहिक फांसी, जानें क्या है मामला ?
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी |
भारत पहले ही कर चुका टीम का ऐलान
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का पहले ही ऐलान कर दिया था. विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे बड़े प्लेयर्स इस दौरे पर दोनों ही सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को मिली है|