![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-15-at-8.31.26-PM-1.jpeg)
राजस्थान में नए अनलॉक की गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या मिलेगी छूट ?
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब थम रहे हैं ऐसे में धीमे-धीमे राज्य को खोला जा रहा है .आपको जानकारी हो की राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा मंगलवार शाम को त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन-2.0 की नई गाइडलाइन्स( New unlock guidelines ) की घोषणा की है।
![New unlock guidelines](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-15-at-8.31.26-PM.jpeg)
सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस कल्याणी बुधवार 16 जून से प्रभावी हो जाएंगी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार द्वारा शुरू किए गए अनलॉक 2 मैं कई प्रकार की छूट प्रदान की जाएंगी. जिसमें कुछ अहम सेवाएं शामिल है.
क्या मिलेगी छूट ?
•खेल स्टेडियम खुलेंगे।
•शॉपिंग कॉम्पलेक्स/मॉल खुलेंगे।
•होटल, रेस्टोरेंट्स खुलेंगे, खाना-पीना भी।
•सिटी/मिनी बसें शुरू होंगी।
•जयपुर मेट्रो रेल चलेगी।
•21 जून तक सिनेमा हॉल, थियेटर नहीं खुलेंगे।
•जिम और योगा सेंटर खुलेंगे।
•टूरिस्ट स्पॉट, स्मारक खुलेंगे।
•वीकेंड कर्फ्यू एक दिन घटा, अब शनिवार शाम 5 जे से •सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
•16 जून से नई गाइडलाइन्स प्रभावी होंगी।
अनलॉक से जुड़ी अहम बातें
गहलोत सरकार द्वारा जो नई गाइडलाइंस जारी की गई है उसके अनुसार मॉल और शॉपिंग कॉन्प्लेक्स खोलने की अनुमति दी गई है वही सुबह 6:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक दुकान खोली जा सकेंगी. सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी स्टॉफ की अनुमति दी गई है. खेल कूद संबंधी गतिविधियों को छूट मिली है. सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खेलकूद गतिविधियों में छूट दी गई है.
यह भी पढ़े : डोर टू डोर वैक्सीन की सेवा देने वाला देश का पहला शहर बनेगा बीकानेर
मॉल शापिंग काम्प्लेक्स सोमवार से शनिवार 6 से 4 बजे तक खुलेंगे लेकिन फ्लोर वाइज दुकानें खुलेंगी. रेस्टोरेंट आदि में सोमवार से शनिवार प्रात 9 बजे से शाम 4 बजे तक 50 प्रतिशत लोगों को बैठाकर सुविधा दी जा सकेगी.