
राजस्थान में अनलॉक के लिए आज जारी हो सकती है नई गाइडलाइंस, आवाजाही में छूट की उम्मीद
राजस्थान में लोक डाउन काफी सफल रहा है क्योंकि लॉकडाउन के चलते हालात काबू में होते नजर आ रहे हैं ऐसे में राजस्थान में 1 जून से मिनी अनलॉक की तैयारियां शुरू की जा रही हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के 21 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5% के भी नीचे पहुंच गया है जिसको देखते हुए यहां अनलॉक में कोई भी दिक्कत नहीं है इसलिए 1 जून से छोटा अनलॉक शुरू किया जाएगा जिसमें मौजूदा दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी इतना ही नहीं व्यापार में भी छूट मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है क्योंकि मंत्रियों ने व्यापार और आवाजाही में छूट मिलने की सरकार से मांग की है।
यह भी पढ़े : यूपी : 15 जून से टेंपो चालक, सब्जी विक्रेताओं के लिएविशेष टीकाकरण अभियान

गृह विभाग ने तैयार की गाइडलाइंस
मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने अनलॉक शुरू करने के लिए गाइडलाइंस को तैयार कर लिया है और आज शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंजूरी देने के बाद इस गाइडलाइंस को जारी कर सकेंगे प्रदेश में 8 जून तक लॉक डाउन है इसलिए ज्यादा छूट मिलने के आसार नहीं लग रहे हैं वहीं प्रदेश में 17 अप्रैल से ही बाजार बंद है सिर्फ राशन खाद्य सामग्री मेडिकल दूध फल सब्जी और मंडी की दुकानें खुली हुई है।
यह भी पढ़े : यूपी : 15 जून से टेंपो चालक, सब्जी विक्रेताओं के लिएविशेष टीकाकरण अभियान
एक्सपोर्ट ने दिया सुझाव
जानकारी सामने आई है कि अनलॉक को लेकर एक्सपोर्ट्स ने कुछ बंदिशों को हटाने के लिए सुझाव दिए हैं इसके आधार पर ही गाइडलाइंस को तैयार किया गया है पहले से जिन दुकानों और गतिविधियों को छूट मिल रही थी उनकी संख्या में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है 8 जून के बाद लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और ज्यादा छूट मिलने की संभावनाएं होंगी।