TrendingUttar Pradesh
नई शिक्षा नीति देश को नई दिशा देगी- पीएम मोदी
अखिल भारतीय शिक्षा समागम का ये आयोजन उस पवित्र धरती पर हो रहा है। जहां आजादी से पहले देश की इतनी महत्वपूर्ण
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। एलटी कॉलेज में अक्षयपात्र किचन का उद्घाटन करने के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, अखिल भारतीय शिक्षा समागम का ये आयोजन उस पवित्र धरती पर हो रहा है। जहां आजादी से पहले देश की इतनी महत्वपूर्ण यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, विद्या ही अमृत्व तक ले जाने का एकमात्र साधन है। मुक्ति का मात्र मार्ग ज्ञान को ही माना गया है। अब काशी देश को नई दिशा देगी। शिक्षा और शोध का मंथन जरुरी है। आज के समय में युवा पीढ़ी पर जिम्मेदारी बढ़ी है। नई शिक्षा नीति देश को नई दिशा देगी।