
वाराणसी: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का तीन अप्रैल को काशी आगमन होगा। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। नेपाल के पीएम के आने की मौखिक जानकारी स्थानीय अधिकारियों को नई दिल्ली से मिली है। हालांकि, अभी कोई प्रोटोकॉल नहीं आया है, लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बताया जा रहा है कि पीएम शेर बहादुर देउबा बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। साथ ही वह ललिता घाट स्थित समराजेश्वर पशुपतिनाथ मंदिर (नेपाली मंदिर) भी पहुंचेंगे और रुद्राभिषेक करेंगे। इस मंदिर का प्रबंधन नेपाल सरकार की ओर से किया जाता है और प्रधानमंत्री देउबा के स्वागत की तैयारी चल रही है।
उधर, नेपाल ने पीएम देउबा के भारत भ्रमण का कार्यक्रम जारी कर दिया। इसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री दिल्ली और काशी सहित भारत में तीन दिन रहेंगे। वह एक अप्रैल की शाम करीब चार बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने दल के साथ उतरेंगे। इसके बाद शाम को नेपाली दूतावास अपने पीएम के लिए रात्रि भोज का आयोजन करेगा। दूसरे दिन शनिवार का देउबा भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ औपचारिक बैठक करेंगे। इस दौरान देउबा और मोदी संयुक्त रूप से बहुप्रतीक्षित जनकपुर-जयनगर रेल सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।