![](/wp-content/uploads/2021/11/Image.jpg)
India Rise Special
नशे में धुत सड़क के किनारे मिली नेपाली महिला
सोलन : लोगों ने जिले के सप्रुन चौकी को फोन पर सूचना दी कि एक महिला एनएच-5 कालका-शिमला हाईवे पर शराब के नशे में सड़क किनारे गिर गई है। लोगों ने कहा कि ठंड से महिला की जान जा सकती है और बाहर रहना उचित नहीं है।
कार्रवाई करते हुए सप्रुन चौकी के हरदेव प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे, पुलिस की गाड़ी बुलाकर नशे में धुत महिला को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के इस काम के बाद हर कोई पुलिस की तारीफ कर रहा है. पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। नशे में धुत महिला नेपाली मूल की है और नशे की हालत में अपना नाम व पता नहीं बता सकती। पिछले सप्ताह सोलन के चम्भाघाट में शराब के नशे में सड़क किनारे रात बिताने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।