
तीन दिवसीय यात्रा भारत आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर ने नड्डा से की मुलाकात, इस दिन करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
नेपाल पीएम शेर बहादुर देउबा अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे है। हवाईअड्डे पर रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने उनका स्वागत किया। यात्रा के पहले दिन देउबा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की।
रविवार को पीएम से करेंगे मुलाकात
विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बैठक में दोनों देशों ने सदियों पुराने द्विपक्षीय संबंधों में और मजबूती लाने पर बल दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रविवार को होने वाली द्विपक्षीय वार्ता की रूपरेखा तैयार की गई। वार्ता में दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में अहम समझौते होंगे। और पिछली नेपाल सरकार के समय दोनों देशों के संबंध में आई कड़वाहट में मिठास आने की उम्मीद है। इस दौरान भारत की मदद से चल रही परियोजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने किया ट्वीट
अपने तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान देउबा रिश्ते में आई कड़वाहट को दूर करेंगे। दरअसल तत्कालिक पीएम ओली ने भारतीय भूभाग पर दावा करने के साथ चीन से नजदीकियां बढ़ाकर भारत को नाराज कर दिया था। वहीं नेपाल पीएम और उनकी पत्नी के आगमन को लेकर खुशी जताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, एक विशेष दोस्त का हार्दिक स्वागत है…
वाराणसी में मंदिरों में दर्शन करेंगे देउबा
तीन दिवसीय दौरे में देउबा रविवार को सुबह 9 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वहां कई मंदिरों में दर्शन करने के बाद दोपहर बाद दिल्ली लौटेंगे। दिल्ली से शाम सवा चार बजे काठमांडु के लिए रवाना हो जाएंगे। देउबा तीन साल में भारत की यात्रा करने वाले पहले नेपाली प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले मई 2019 में उस समय के नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय भारत आए थे। जबकि कुछ महीने पहले पीएम मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने काठमांडु गए थे।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात
दिल्ली पहुंचने के बाद देउबा ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान नड्डा ने उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी। वार्ता में दोनों दलों के युवाओं के बीच संवाद बढ़ाने पर सहमति बनी। दरअसल ओली के हटने और देउबा के नेपाली संसद में विश्वासमत हासिल करने के तत्काल बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी थी। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच 19 जुलाई, 2019 को फोन पर बातचीत भी हुई थी। नवंबर 2021 में ग्लासगो में कॉप 26 बैठक से इतर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। देउबा नेपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। और इस पार्टी का भारत के साथ हमेशा अच्छा संबंध रहा है।