नेहरू मेमोरियल का नाम प्रधानमंत्री म्यूजियम, राहुल गांधी ने कही बड़ी बात
कांग्रेस सांसद ने कहा- उनकी पहचान उनके कर्म हैं, नाम नहीं
नई दिल्ली: नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री म्यूजियम’ करने पर गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान सामने आया। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर कहा कि उनकी पहचान उनके कर्म हैं, नाम नहीं। बता दें कि राहुल आज से लेह-लद्दाख के दो दिन के दौरे पर हैं। यहां वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
दरअसल, केंद्र सरकार ने 15 अगस्त को नेहरू मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी (NMML) का नाम बदलकर प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी (PMMS) कर दिया। यह निर्णय जून में लिया गया था। केंद्र के इस फैसले का कांग्रेस विरोध कर रही है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, पंडित नेहरू ने आधुनिक भारत की नींव रखी। उन्होंने IIM, IIT, AIIMS और ISRO जैसे संस्थान बनाए। इस देश में लोकतंत्र को जिंदा रखा। इतिहास में प्रधानमंत्री मोदी को बहुत निगेटिव रूप में याद किया जाएगा।