वैक्सीन को लेकर सामने आई स्वास्थ्य विभाग टीम की लापरवाही, नालंदा में दो बच्चों को कोवैक्सिन की जगह लगाई कोविशील्ड
नालंदा। देश भर में 15 साल से 18 साल तक बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके चलते बिहार के नालंदा से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें नालंदा के दो बच्चों को स्वस्थकर्मीयों कोवैक्सिन की जगह पर कोविशील्ड लगा दी। कोविडशील्ड का फिलहाल अभी तक ट्रायल भी नहीं किया गया है। ऐसे में बच्चों के पिता काफी चिंतित नजर आए। इतना ही नहीं इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद भी स्वस्थकर्मी बेफिक्र नजर आए और बच्चों के परिजनों से बोले, कोविशील्ड लेने से कोई दिक्कत नहीं होगी।
दरअसल , बीते रविवार को बिहार के नालंदा की बिहारशरीफ की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले पीयूष और आर्यन अपने पिता के साथ वैक्सीन लगवाने अस्पताल पहुंचे थे। दोनों ने कोवैक्सिन के लिए स्लाट बुक किया था। इसके बाद सोमवार को ये दोनों नालंदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आईएमए टीकाकरण केंद्र टीका लगवाने पहुंचे। इसके बाद यहां इन दोनो को कोवैक्सिन के स्थान पर कोविशील्ड का टीका लगाया दिया गया।
जब इस बात की दोनों भाइयों ने शिकायत की तो मौजूदा अधिकारियों ने दोनों बच्चों को डेढ़ घण्टे ऑब्जर्वेशन में रखा और फिर बाद में कहा , घर चले जाइये, यदि कोई दिक्कत हुई तो टीम घर आजाएगी।