
नीट-पीजी दाखिला मामला : 15 पर्सेंटाइल कटौती पर लगी मुहर
केंद्र सरकार के नीट-पीजी दाखिले में 15 पर्सेंटाइल कटौती के फैसले के चलते कटऑफ में कटौती की मांग वाली याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने निपटारा कर दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, नीट-पीजी कोर्स में दाखिल के लिए हर श्रेणी में 15 पर्सेंटाइल की कटौती की जाएगी।
हर शिकायत का होगा समाधान
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि, डॉक्टर अब दाखिला लेने में सक्षम होंगे। और उनकी शिकायतों का भी समाधान होगा। पीठ ने केंद्र सरकार के 12 मार्च 2022 के संवाद पर भी गौर किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नेशनल मेडिकल कमीशन से चर्चा के बाद फैसला किया है कि, नीट-पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए हर श्रेणी में 15 पर्सेंटाइल की कमी की जाएगी। अब सामान्य श्रेणी की कटऑफ पर्सेंटाइल 35 और सामान्य श्रेणी के शारीरिक रूप से दिव्यांगों के लिए 30 और एससी-एसटी के कटऑफ पर्सेंटाइल 25 होगा।
कानून के दायरे में रहकर करेंगे कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, याचिकाकर्ताओं की कोई अन्य शिकायत हो। तो वो कानून के दायरे में रहकर उचित कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र हैं। इधर याचिकाकर्ताओं के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि, काउंसिलिंग 30 मार्च को खत्म हो रही है। और सरकार ने अब कटऑफ में कटौती की है। पिछले साल भी कटऑफ अंकों में कमी की गई थी लेकिन 7,000 सीटें खाली रह गईं थीं। कटऑफ अंक नहीं होने संबंधी एक आवेदन अभी लंबित है।