सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा का जलवा, ट्विटर पर मिल रहीं बधाइयां
टोक्यो ओलंपिक के आखिरी दिन भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने आज इतिहास रच दिया है। ओलंपिक में सौ साल के इतिहास में पहली बार नीरज ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। नीरज की जीत के लिए उन्हें पूरा देश बधाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा ट्रेडिंग में नंबर वन बन गए हैं। ओलंपिक में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन गए हैं। नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका है। सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा को बधाइयां मिल रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीरज को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने फोन करके नीरज से बात की। ‘अभी नीरज चोपड़ा से बात की और गोल्ड जीतने पर बधाई दी! उनकी कड़ी मेहनत और तप की सराहना की, जो Tokyo Olympic 2020 के दौरान पूरे प्रदर्शन पर रहे हैं। वह बेहतरीन खेल प्रतिभा और खिलाड़ी भावना का परिचय देते हैं। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’
गृहमंत्री अमित शाह ने नीरज की जीत पर लिखा कि ये गौरवमयी क्षण है। फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बधाई देते हुए कहा- क्या फेंकता है बॉस। प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी और लिखा बहुत अच्छा प्रदर्शन था। हमें गर्व है।
दलित नेता चंद्र शेखर आज़ाद ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी और लिखा टोक्यो ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत की ओर से प्रथम गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा एवं एक और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पुनिया को हार्दिक बधाई।
क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा- आप पर गर्व है। प्रशांत कुमार ने लिखा, तू भी है राणा का वंशज ,फेंक जहाँ तक भाला जाए। दोनों तरफ़ लिखा हो भारत। तापसी पन्नू ने नीरज की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘ये गोल्ड है… मैं खुशी से कूद रही हूं। इस नौजवान नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है।’
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का पीएम मोदी ने किया आगाज