
India Rise Special
नीम की छाल दिलाएंगी इन दिक़्क़तों से निजात
नीम की पत्तियों के फायदे के बारे में आपने तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं नीम की छाल के इस्तेमाल से कई बीमारियों को खत्म किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं नीम की छाल के फायदे के बारे में।
चोट या जल जाने पर
अगर आपको कहीं चोट लग गई या आप जल गए हैं तो नीम की छाल का लेप बना कर इसे घाव पर लगा सकते हैं। इसमें एंटीसेप्टिक गुण होता है जो कि चोट या घाव को ठीक करने में मददगार है।
फोड़े होने पर
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और अक्सर लोगों को इस मौसम में फोड़े जरूर निकलते हैं। ऐसे में अगर आप नीम की छाल को पीस लें और इसमें कपूर मिला कर फोड़े पर लगाएं तो आपको काफी जल्दी राहत मिलेगी।