कारीगरों के हुनर को देश-दुनिया में पहचान दिलाएगा एनसीयूआई हाट
चीफ एग्जीक्यूटिव डॉ. सुधीर महाजन का एक आइडिया बदलेगा लाखों कारीगरों की जिंदगी
दिल्ली। देशभर के कारीगरों को हुनर को देश दुनिया में पहचान दिलाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया(NCUI) ने एक अनूठी पहल की है। एनसीयूआई ने दिल्ली के हौज खास में एनसीयूआई हॉट (NCUI Haat) नाम से एक एग्जीबिशन-कम-सेल सेंटर तैयार किया है। इसे 16 अगस्त को कारीगरों के नाम किया जाएगा। इसके लिए एनसीयूआई कैंपस में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस पूरे कार्यक्रम का मकसद भारत के ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे सहकारिता समूह और दिल्ली जैसे देश के बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के बीच दूरियों को कम करना है। यह हाट मांग और आपूर्ति के बीच पुल का काम करेगा।
कोरोना महामारी का भयावह असर पहले ही छोटे उद्योग और सहकारी समिति पर देखने को मिल रहा है। कई ऐसे व्यापार हैं, जो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। कोरोना के बाद लॉकडाउन ने व्यापार को तोड़ कर रख दिया। इस दौरान बड़े शहरों में भी व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया। मांग और उत्पादन में काफी अंतर देखने को मिला है।
इस बुरे दौर से निपटने के लिए एनसीयूआई हॉट की मदद से प्रयास किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं द्वारा संचालित छोटे सहकारी समूह को अपना स्टॉल लगाने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध हौज खास में यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी। इसके साथ ही एनसीयूआई का लक्ष्य है कि वह दिल्ली के कुछ बड़े फैशन डिजाइन संस्थानों के साथ मिलकर इन सभी के उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग भी करे। इसके अतिरिक्त एनसीयूआई के प्रयास से जल्द ही एक एंड्राइड एप्लीकेशन भी बना लिया जाएगा। जहां पर सभी ऑनलाइन ग्राहक सहकारी समितियों द्वारा बनाए गए उत्पादों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
एनसीयूआई के अध्यक्ष श्री दिलीप संघानी के द्वारा 16 अगस्त को NCUI हाट का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान NCUI के उपाध्यक्ष एवं नेफेड के चेयरमैन डॉ. विजेंद्र सिंह, NCUI के पूर्व अध्यक्ष एवं कृभको के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही सरकार के सहकारिता क्षेत्र से जुड़े कई विभागों के अधिकारी, सहकारिता, सामाजिक संगठन, वेलफेयर एसोसिएशन एवं स्वयं सहायता समूहों से जुड़े सदस्य एवं कई अन्य प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के पहले चरण में मणिपुर, गुजरात, असम, मध्य प्रदेश, गोवा और उड़ीसा के सहकारिता और सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़े लोग अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। एनसीयूआई के द्वारा सहकारी समिति और सेल्फ हेल्प ग्रुप के सभी प्रतियोगियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का न्योता दिया है। इस दौरान मंच पर हस्तशिल्प, कपड़ा, कृत्रिम आभूषण, ओढ़नी जैसे उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके दो हफ्ते बाद अन्य राज्यों के लोगों को यह मंच उपलब्ध करवाया जाएगा।
एनसीयूआई भारत भर में स्थित सहकारी समितियों का एक शीर्ष संगठन है। हाल के दिनों में इसके प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए उपाय और महिलाओं के नेतृत्व वाली और कम ज्ञात सहकारी समितियों को सशक्त बनाने की मुहिम शुरू की गई है।
एनसीयूआई के मुख्य कार्यकारी डॉ. सुधीर महाजन ने कहा कि एनसीयूआई हॉट जरूरतमंद सहकारी समितियों की सहायता के लिए एक बड़ा कदम है। वर्तमान प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्थान का अगले तीन महीनों में तीन गुना विस्तार किया जाएगा। साथ ही कई और सहकारी समितियों के उत्पादों को समायोजित किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम नए विचार और कदमों कहानी से स्वागत करते हैं। जिनके माध्यम से सहकारी समितियों और संभावित ग्राहकों को मिलने वाली सेवाएं और बेहतर हो सके। एनसीयूआई हॉट में प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं का उन्नयन और इसे एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करना प्रमुख लक्ष्य है। दिल्ली के निवासियों के साथ-साथ पर्यटक समुदाय दोनों के लिए यहां उत्पाद उपलब्ध होंगे।
हम सहकारिता को देश के हर गांव तक ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। देश हुनरमंद लोगों से भरा पड़ा है। खासतौर पर कारीगरों को उनकी मेहनत का उचित फल नहीं मिल पाता। मैंने इस बात को करीब से देखा और समझा है। कारीगरों को जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हम एनसीयूआई हाट लॉंच कर रहे हैं। यह छोटी सी शुरूआत बड़े बदलाव की वजह बने मैं इसके लिए दिल से प्रयास करूंगा।
-डॉ. सुधीर महाजन, चीफ एग्जीक्यूटिव, एनसीयूआई