NCP नेता नवाब मलिक को लगा फिर बड़ा झटका, बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। आज हाईकोर्ट ने नवाब मलिक की याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि नवाब मलिक ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा दर्ज मामले और अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। नवाब की इस याचिका पर अदालत ने 11 मार्च को सुनवाई पूरी कर ली थी जिसके बाद अदालत ने आज फैसला सुनाते हुए उन्हें बड़ा झटका दिया।
नवाब मलिक ने मौलिक हनन बताया
बता दें कि नवाब मलिक ने बांम्बे हाईकोर्ट में ईडी की ओर से अपनी गिरफ्तारी के विरोध में दायर याचिका में ईडी की कार्रवाई को गलत और अपनी गिरफ्तार को अवैध करार दिया है। मलिक ने अपनी याचिका में ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी को रद्द करने की अपील की। नवाब ने अपनी गिरफ्तारी को जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन बताया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल नवाब मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण में संलिप्त होने के आरोप लगे हैं। मलिक पर आरोप है कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंधित जमीन डील से जुड़े रहे है। ईडी अंडरवर्ल्ड से संबंधित मामले की जांच कर रहा है और हाल ही में अंडरवर्ल्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। कुछ हफ्ते पहले ईडी ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर को पकड़ लिया था।