ड्रग्स मामले में आज अनन्या पांडेय से एनसीबी करेगी पूछताछ, घर से हुई रवाना
मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में बीते गुरुवार एनसीबी ने मन्नत समेत अनन्या पांडेय के घर भी छापा मारा था। जिसके बाद आज अनन्या को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर में बुलाया गया है। उन्हें एनसीबी के दफ्तर में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रही एंजेसी को अनन्या और आर्यन के व्हाट्सएप चैट मिले है। जिसके वजह से अनन्या भी शक के घेरे में है। इन्ही चैट्स के आधार पर अनन्या को पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया गया है।
इतना ही नहीं एनसीबी के अनुसार , आर्यन ने चैट में अनन्या से गांजा अरेंज करने की बात कहीं है। हालांकि इस चैट को लेकर जब अनन्या से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया ये सिर्फ मजाक था।
व्हाट्सएप चैट से सामने आया अनन्या का सच
मामले की जांच कर रही एजेंसी को आर्यन के फ़ोन के व्हाट्सएप से अनन्या का चैट मिला है । जिसमें आर्यन अनन्या से गांजा अरेंज करने की बात कर रहे है। जिसके जवाब में अनन्या ने गांजा अरेंज करने की बात को स्वीकारा भी है।
दो घण्टे तक एनसीबी करेगी पूछताछ
अभिनेत्री अनन्या पांडेय को गुरुवार शाम 4 बजे एनसीबी ने ऑफिस बुलाया है। यह पूछताछ लगभग 2 घण्टे चलने वाली है। उनके साथ पिता चंकी पांडेय भी मौजूद रहने वाले है।
आर्यन और अनन्या है फ्रेंड
चंकी पांडे की बेटी अनन्या, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की करीबी दोस्त हैं। उनकी आर्यन खान से भी अच्छी दोस्ती है। एनसीबी के हाथ जो चैट आए हैं, उनमें आर्यन कथित तौर पर ड्रग्स को लेकर बात कर रहे हैं।