NC ने Jammu-Kashmir के पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लिया: फारूक अब्दुल्ला
Jammu-Kashmir: मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में पिछले साल एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में हिस्सा ना लेना, उनकी पार्टी की भूल थी।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पंचायत चुनाव साल 2018 में कराए गए थे। राज्य में ये चुनाव आर्टिकल 370 के प्रावधानों के लागू होने के दौरान हुए थे। हालांकि फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नैशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने इन चुनावों में हिस्सा नहीं लिया था।
मंगलवार को अपने इस फैसले पर अफसोस जाहिर करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने एक बैठक के दौरान कुछ बातें कहीं। फारूक ने कहा कि मुझे इस बात पर अफसोस है कि पंचायत चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस हिस्सा नहीं लिया। हालांकि उन्होंने इसके कुछ वक्त पहले यह जरूर कहा था कि जल्द जम्मू-कश्मीर में एक सरकार बनेगी और सारे अधिकारियों को उसके प्रति जवाबदेह बनना पड़ेगा।
जम्मू-कश्मीर के जिस पंचायत चुनाव की बात फारूक कर रहे थे, वह 2018 में हुआ था। इस चुनाव में 4290 सरपंचों और 33592 पंच की सीट पर प्रक्रिया पूरी हुई थी। इनमें 2459 सरपंच और 22214 पंच चुने गए थे। इस चुनाव में खाली रह गई सीटों पर 2020 में DDC चुनाव के साथ उपचुनाव संपन्न हुए थे।
Chhattisgarh: 25% बढ़ा बसों का किराया, सीएम बघेल ने भरी हामी