छत्तीसगढ़ में सहायक आरक्षक की नक्सलियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी सहायक आरक्षक के पद पर सुकमा पुलिस लाइन में कार्यरत था। जहां नक्सलियों ने शनिवार देर रात जवान के ही गांव में घटना को अंजाम दिया है। वहीं आज (रविवार) सुबह हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
धारदार हथियार से गला रेत की गई हत्या
पुलिस ने बताया कि, मृतक पुलिसकर्मी लखेश्वर नाग अपने गांव बोदारास गया हुआ था। जहां नक्सलियों को उसके गांव आने की जानकारी पहले ही लग गई थी। जिसके बाद करीब आधा दर्जन नक्सली गांव के ही आस-पास घात लगाए हुए थे और जैसे ही पुलिसकर्मी गांव पहुंचा, नक्सलियों ने उसे पकड़ लिया। फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने पुलिसकर्मी का शव उसके गांव में ही फेंक दिया।