India Rise Special
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर नक्सली हमला, पटरियों को उड़ाकर ट्रैक पर छोड़ा पत्र
नक्सलियों ने झारखंड में गिरिडीह के पास बम धमाका कर दिल्ली-हावड़ा मार्ग की रेल पटरियों को उड़ा दिया। जिसके कारण इस रूट पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को दूसरे रूटों से भेजा गया। जबकि कुछ ट्रेनों को रोकना पड़ा।
नक्सलियों ने पटरियों के पास छोड़ा एक पत्र
पटरियों को बम से उड़ाने के बाद नक्सलियों ने वहां एक पत्र भी छोड़ा है। इसमें लिखा है कि ’21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध को सफल बनावें।’
रेलवे गश्त पुलिस ने दी जानकारी
पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, रेलवे के गश्ती दल ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचना दी। कि करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच धमाका हुआ। सूचना मिलने पर एहतियात बरतते हुए हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया रेल खंड की लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।