
विवादों के चलते नवजोत सिंह सिद्धू ने मालवदिंर माली को सलाहकार पद से हटाया
अपने फेसबुक पर एक मालविंदर माली ने एक पोस्ट डालकर कहा है कि कि मुझे सलाहकार बनाने की जो सहमति नवजोत सिद्धू ने ली थी उसे मैं वापस लेता हूं।
चंडीगढ़ : मालवदिंर माली ने विवादों में घिरने के बाद इस्तीफा दे दिया है। माली अपने विवादित बयान के कारण विपक्ष के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं के निशाने पर भी थे। नवजोत सिंह सिद्धू से माली को पंजाब कांग्रेस केे प्रभारी हरीश रावत ने तुरंत हटाने को कहा था। गुरुवार को रावत ने कहा कि अपने सलाहकार मालविंदर माली को सिद्धू तुरंत हटाएं नहीं तो हम हटा देंगे।
अपने फेसबुक पर एक मालविंदर माली ने एक पोस्ट डालकर कहा है कि कि मुझे सलाहकार बनाने की जो सहमति नवजोत सिद्धू ने ली थी उसे मैं वापस लेता हूं। उन्होंने अपने बयान में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल व बिक्रम सिंह मजीठिया पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरा जानी नुकसान होने पर ये नेता जिम्मेदार होंगे।
माली ने कहा है, लंबे समय से वह पंजाब के धार्मिक अल्पसंख्यकों, उत्पीड़ित लोगों, मानवाधिकारों, लोकतंत्र व संघीय ढांचे के लिए लड़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा पंजाब की मौजूदा राजनीति में बौद्धिक दरिद्रता है, पंजाब की बेहतरी के लिए किसी बड़े और प्रभावी परिवर्तन को सत्ता पक्ष बर्दाश्त नहीं करती है।
उन्होंने कहा कि बराबर की विचारधारा वाले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार विचारधारा और ताकतों के साथ वह हाथ मिला कर संकीर्णता व संकीर्णता की राजनीति के विरुद्ध संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे अगर कोई भी जानी नुकसान होगा तो कैप्टन अमरिंदर सिंह, विजय इंदर सिंगला, सांसद मनीष तिवारी, सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया, भाजपा सचिव सुभाष शर्मा, आप नेता जरनैल सिंह व राघव चड्ढा इसके जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकमान के लिए पंजाब सोने की खान बन गया है। कांग्रेसियों को परेशानी की वजह कश्मीर के मुद्दे पर मालविंदर माली के दिए गया बयान व उनके फेसबुक पेज पर इंदिरा गांधी के पोस्टर बन रखा था। कांग्रेस हाईकमान तक भी इस बारे में शिकायतें पहुंची थी। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू से पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने कहा था कि उन्हें वह हटा दें।
यह भी पढ़ें: अगर आप भी दुनिया की अद्भुत नज़ारों से रूबरू होना चाहते हैं तो एक बार इन जगहों की सैर जरूर करें