TrendingUttar Pradesh
कथावाचक देवकीनंदन महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
मथुरा : कथावाचक देवकीनंदन महाराज को सऊदी अरब से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने देवकीनंदन को मथुरा चौक पर बम से जिंदा जलाने और बम से उड़ाने की बात कही है। जिसको लेकर देवकीनंदन महाराज ने पुलिस से शिकायत की है।
ये भी पढ़े :- यूपी: आगरा के युवक में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
देवकीनंदन महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि, धमकी भरा यह फोन तब आया, जब उनकी मुंबई में भागवत कथा चल रही थी। धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुंबई के खारघर में जहां वो भागवत कथा कर रहे हैं, उस पंडाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।