खनन माफिया को लेकर नरेश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर लगाए ये आरोप
उत्तराखंड। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी प्रभारी नरेश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद आरोप लगाते हुए कहा कि, ” मंत्री ने खनन माफिया के साथ मिलकर करीब 17 करोड़ रुपये कमाए हैं।” इस मामले की शिकायत किए जाने के बाद भी प्रशासन और वन महकमा संलिप्त लोगों व मंत्री पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। इसको लेकर अब वे हाईकोर्ट का रुख करने वाले है।
बीते शुक्रवार को आप प्रभारी नरेश शर्मा ने प्रेस क्लब पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के खिलाफ अवैध खनन में संलिप्तता को लेकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री ने माफिया के साथ सांठगांठ कर लालढांग की रवासन नदी में अवैध खनन कराया। इस खनन के जरिये मंत्री ने करीबन 17 करोड़ रुपये की अवैध कमाई भी की है। नरेश शर्मा इस धनराशि को मंत्री से वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करवाने की मांग कर रहे है।
इसके साथ ही नरेश शर्मा ने कहा कि, अवैध खनन को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और सरकार से शिकायत भी कर चुके है। इसके बाद भी आरोपी मंत्री पर कोई कार्रवाही नहीं कि गयी। इसके चलते आप कार्यकर्ताओं ने मंत्री के आवास का घेराव भी किया था।