
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया है. आज मन की बात का 78वां संस्करण था. आज मन की बात में कई अहम बातें की. मन की बात कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ. यह कार्यक्रम टीवी, फेसबुक, ट्विटर पेज और मोबाइल ऐप पर लाइव प्रसारित किया गया.
‘मन की बात’ की खास बातें-
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पारितोष के गिलोय को लेकर पत्र और मध्य प्रदेश के राम लोटन कुशवाहा भी बात की और उनके कामों की तारीफ की.
- पीएम मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता मिल्खा सिंह को श्रद्धाजंलि दी और कहा कि उन्हें हम कभी नहीं भूल सकते.
- पीएम मोदी ने जल संरक्षण की चर्चा की और उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के शिक्षक भारती की चर्चा करते हुए उनकी तारीफ की.
- जब एक ग्रामीण ने कहा कि उन्होंने टीका नहीं लगवाया है तब पीएम मोदी ने कहा कि मैं और मेरी माता ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं. आप भी वैक्सीन जरूर लगवाएं.
- पीएम मोदी ने कहा कि टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी केवल अपने लिए ही नहीं जा रहे हैं बल्कि देश के लिए जा रहे हैं. इन खिलाड़ियों को भारत का गौरव भी बढ़ाना है और लोगों का दिल भी जीतना है.
- पीएम मोदी ने कहा कि यदि कोई ये कह रहा कि कोरोना चला गया तो भ्रम में मत रहिए. ये बहरूपिया बीमारी है.
बता दें कि ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है.