India Rise Special
narendra giri case : इतने दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आनंद गिरि
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि के आत्महत्या मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि को मेडिकल जांच के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया वहां से उनको जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि सॉन्ग 12 को शाम महंत आनंद गिरि ने परिस्थितियों के चलते आत्महत्या कर ली थी और इस दौरान उनके पास एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें उन्होंने आनंद गिरि समेत अन्य कई शिष्यों को आत्म हत्या का आरोपी माना।
सुसाइड नोट के आधार पर प्रयागराज पुलिस ने आनंद गिरि पर एफ आई आर दर्ज कराई इसके बाद आनंद गिरी को उत्तराखंड की पुलिस से बात करने के बाद वहां स्थित श्यामपुर कुंडली के आश्रम से उन्हें नजरबंद कर दिया गया।