
India Rise Special
नारकोटिक्स सेल ने बरामद 8 किलो से ज्यादा चरस , एक आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश । हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के कोटी वर्षा शालिका इलाके से पुलिस ने 8 किलो 62 ग्राम के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। काफी समय से मादक पदार्थ की तस्करों की तलाश कर रही स्टेट नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम अब जाकर सफलता मिली है। एसपी अरूल कुमार ने बताया कि मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।