
India Rise Special
नारकोटिक सैल को मिली सफलता, गांजा और स्मैक का सौदा करते युवक हुए गिरफ्तार
संस, धारूहेड़ा: क्षेत्र में चल रहे गांजा और स्मैक के अवैध धंधे के खिलाफ नारकोटिक सैल अभियान चला रही है। जिसके चलते दो युवको को रंगे हाथ पकड़ा गया है। शनि मंदिर के पास एक युवक गांजा बेच रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान करण सिंह निवासी खलियावास के तौर पर हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पास से 62 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।