
नानी ने नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेंककर मारने का किया प्रयास, CCTV में कैद हुई वारदात, जानिए क्या है पूरा मामला
बरेली : नानी ने अपने नवजात नाती को बोरे में बंद कर झाड़ियों में फेंक दिया। बच्चे को चींटी नोच रही थी। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस-पास से गुजर रहे लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। नानी द्वारा बच्चे को फेंकने की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद बच्चे की नानी को खोज निकाला गया।
दरअसल, बच्चे को फेंकने वाली महिला की नाबालिग बेटी के उसके बहन के देवर से संबंध बन गए थे, जिसके कारण वो गर्भवती हुई। उसने बच्चे को जन्म दिया। किसी को इस बात का पता न चले इसके लिए महिला ने बच्चे को कूड़े के ढेर में फेंक दिया था।
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना: बिहार में लगातार हो रहे विरोध, यातायात व्यवस्था ठप..
सीसीटीवी फुटेज के आधार शुरू हुई तलाश
इज्जत नगर थाना(Izzat Nagar Police Station) क्षेत्र के राहपुरा चौधरी में 11 जून की रात को एक नवजात बच्चा बोरे में बंद मिला, जिसे चीटियां नोच कर खा रही थीं। नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने झाड़ियों में से बोरी में बंद बच्चे को बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना चाइल्ड लाइन और पुलिस को दी। इसके बाद चाइल्डलाइन की टीम ने नवजात बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आसपास के लगे सीसीटीवी के आधार पर नवजात को फेंकने वाले की तलाश शुरू हुई।
ये भी पढ़े :-Agneepath Scheme: गुस्साए छात्रों ने जलाए ट्रेन, प्रदर्शन जारी…
इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में एक महिला द्वारा बोरे में रखकर नवजात बच्चे को फेंकने का पूरा नजारा सामने आया। फुटेज के आधार पर बच्चे को फेंकने वाली महिला को खोज निकाला गया। नवजात को फेंकने वाली नानी ने बताया कि उसने समाज के लोक लाज के डर से बिन ब्याही बेटी के मां बनने के बाद उसको झाड़ियों में फेंक दिया था ताकि किसी को पता ना चल सके। इतना ही नहीं जिस युवक से उस नाबालिग के प्रेम प्रसंग थे, उसी से उसकी 13 जून को चुपचाप तरीके से निकाह भी कर दिया गया। वहीं, इस मामले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र का कहना है कि नवजात की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्चे को फेंकने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।