![](/wp-content/uploads/2022/02/IMG_20220204_103017-719x470.jpg)
विश्व कैंसर दिवस पर मुजफ्फरपुर वासियों को बढ़ी सौग़ात, अब मिलेगा निःशुल्क उपचार
विश्व भर में आज विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में मुजफ्फरपुर नगर वासियों को बड़ी सौगात मिली है। जिसके चलते अब कैंसर के इलाज के लिए उन्हें अपनी जमीने दांव पर नहीं लगानी पड़ेगी। मुजफ्फरपुर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का यहां आयुष्मान योजना के तहत उपचार करने का फैसला किया है।
साल 2020 में 4 फरवरी को इस केंद्र की स्थापना की गई थी। तब से यहां रोजाना 150 से अधिक कैंसर पीडि़त मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, मधुबनी, सुपौल, सहरसा आदि जगहों से इलाज के लिए आते हैं। इस वर्ष भी लगभग 20 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। वही 600 से ज्यादा मरीजों की कीमोथेरेपी भी किए जा चुकी है। कैंसर का जल्द पता चल सके इसके लिए अस्पताल द्वारा स्क्रीनिंग के साथ जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उसी का नतीजा है कि लोग अब जांच के लिए आ रहे हैं। शुरुआती चरण में ही कैंसर का पता चलने से इलाज भी संभव हो रहा है। जांच की सुविधा न होने के कारण तीन साल पूर्व मीनापुर के गोरिगामा में 36 लोग कैंसर से जान गंवा बैठे थे।
जरूरतमंदों का हो रहा निशुल्क उपचार
अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.रविकांत सिंह जानकारी देते हुए बताया कि, “इस साल पूरे राज्य में जांच का दायरा बढ़ाने की योजना है। पीएम, सीएम फंड के साथ टाटा संस्थान भी गरीब मरीजों के लिए सहयोग दे रहा। ऐसे में गरीब परिवार को उपचार के लिए न तो जमीन बेचने की जरूरत पड़ती है और न ही आभूषण बेचने पड़ते हैं।”