TrendingUttar Pradesh

मुजफ्फरनगर: टीचर द्वारा छात्र को अन्‍य बच्चों से पिटवाने पर बवाल, केस दर्ज; पिता ने कहा- कार्रवाई हो

पांच का पहाड़ा ना सुना पाने पर सजा दी, राहुल गांधी बोले- ये भाजपा के फैलाए केरोसिन की आग

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में जिले एक स्कूल शिक्षिका ने UKG के मुस्लिम छात्र को क्लास के दूसरे छात्रों से सजा दिलवाई। इस बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पांच का पहाड़ा नहीं सुनाया। इस पर शिक्षिका ने बारी-बारी से क्लास के छात्रों को बुलाकर उस छात्र को पिटवाया।

शिक्षिका ने कहा कि मुस्लिम बच्चों की माएं उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं, जिससे बच्चों का नाश हो जाता है। इस दौरान उन्‍होंने छात्र के धर्म को लेकर भी टिप्पणी की, जिसका वीडियो छात्र के चचेरे भाई ने बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला टीचर के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। वहीं, सियासत भी चरम पर है।

राहुल-प्रियंका और ओवैसी ने उठाए सवाल   

इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर पोस्‍ट करते हुए कहा कि ये बीजेपी का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। वहीं, प्रियंका गांधी ने लिखा- नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है। हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा। इसके अलावा AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसके जिम्मेदार योगी और उनकी नफरती सोच है। वरुण गांधी ने कहा कि ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया।

मुजफ्फरनगर: टीचर द्वारा छात्र को अन्‍य बच्चों से पिटवाने पर बवाल, केस दर्ज; पिता ने कहा- कार्रवाई हो

मुजफ्फरनगर: टीचर द्वारा छात्र को अन्‍य बच्चों से पिटवाने पर बवाल, केस दर्ज; पिता ने कहा- कार्रवाई हो

मुजफ्फरनगर: टीचर द्वारा छात्र को अन्‍य बच्चों से पिटवाने पर बवाल, केस दर्ज; पिता ने कहा- कार्रवाई हो

मुजफ्फरनगर: टीचर द्वारा छात्र को अन्‍य बच्चों से पिटवाने पर बवाल, केस दर्ज; पिता ने कहा- कार्रवाई हो

मुजफ्फरनगर: टीचर द्वारा छात्र को अन्‍य बच्चों से पिटवाने पर बवाल, केस दर्ज; पिता ने कहा- कार्रवाई हो

मुजफ्फरनगर: टीचर द्वारा छात्र को अन्‍य बच्चों से पिटवाने पर बवाल, केस दर्ज; पिता ने कहा- कार्रवाई हो

क्‍या है पूरा मामला?

यह पूरी घटना शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के प्राइवेट स्कूल नेहा पब्लिक स्‍कूल की में घटी। इस स्‍कूल को आरोपी महिला टीचर तृप्ता त्यागी और उनके पति चलाते हैं। दोनों दिव्यांग हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला टीचर कुर्सी पर बैठकर क्लास ले रही हैं। सात साल का छात्र उनके पास खड़ा है। वह रो रहा है, जबकि दूसरे बच्चे बैठे हैं। टीचर अपने सामने बैठे एक शख्स से कह रही हैं कि उन्‍होंने बच्‍चे को पांच तक का टेबल याद कराया था, लेकिन वह भूल गया। इसके बाद क्लास में बैठे बाकी बच्चे उठकर उस छात्र को एक-एक करके थप्पड़ मारते हैं।

बच्चे को उस स्कूल में नहीं पढ़ाऊंगा: पीड़ित का पिता

इस वीडियो के वायरल होने के बाद छात्र के पिता ने कहा कि अब मैं अपने बच्चे को उस स्कूल में नहीं पढ़ाऊंगा। मेरी मांग है कि पिटाई करवाने वाली टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पिता ने पुलिस से भी शिकायत भी है। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शुभम शुक्ला ने वायरल वीडियो के जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस भी भेजा है। पुलिस अधीक्षक सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने कहा, वायरल वीडियो के आधार पर टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो पर आरोपी टीचर ने दी सफाई

उधर, स्कूल की आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी ने कहा कि इस वीडियो में छेडछाड़ करके इसे वायरल किया गया है। जो बातें इसमें मैंने कही थीं, उनको काट दिया गया है। केवल मुस्लिम शब्द को रख दिया गया है। मैंने एक गलती की जो, मैंने बच्चों से इस छात्र को पिटवाया। ये नहीं करना चाहिए था। टीचर ने आगे कहा कि मेरा इंटेंशन गलत नहीं था। मैं विकलांग हूं, इसलिए छात्र की अच्छी शिक्षा के लिए ये कदम उठाया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: